भिलाई। छत्तीसगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को एक बार फिर नागपुर से बिलासपुर की ओर जा रही है वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ। शाम करीब 5:50 बजे यह पथराव सरोना से रायपुर के बीच हुआ। जब पथराव हुआ तक ट्रेन में तैनात सुरक्षा कर्मी में पथराव करने वाले को देख लिया और इसकी सूचना जीआरपी रायपुर को दी गई। इसके बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा कर्मी के बताए हुलिए के अनुसार एक नाबालिग को हिरासत में लिया। नाबालिग पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मां-बाप के सामने उसे समझाइश देकर छोड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार गाडी संख्या 20826 नागपुर- बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में पथराव हुआ। ट्रेन में सुरक्षा के लिए तैनात एसआई आर.के राठौर ने जीआरपी रायपुर को सूचना दी कि सरोना- रायपुर के मघ्य किमी संख्या 833/25 के पास अज्ञात बालक जो कि काले रंग का पेन्ट एवं काले रंग की टी शर्ट पहना है। उससे नागपुर- बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की। जिससे कोच संख्या सी-13 में आकर लगा।

सूचना के आधार पर किमी संख्या 834/07 एम्स अस्पताल के पीछे डयुटी में तैनात प्रधान आरक्षक पीके गौरहा तथा उसी क्षेत्र में चोरी की पतासाजी में तैनात एएसआई डीके वर्मा एवं प्रधान आरक्षक जेएल कौशल को तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे। प्रभारी एमके मुखर्जी व एसआई केबी गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। यहां पर क्रिकेट खेल रहे बच्चों से जानकारी ली गई और हुलिया एवं पहनावा के आधार पर राजीव नगर निवासी 15 वर्षीय नाबालिग को हिरासत में लिया।

मस्तीबाजी में मारा था पत्थर
पूछताछ करने पर नाबालिग ने कहा कि मस्तीबाजी में कांच तोड़ने के लिए उसने पत्थर फेंका था। नाबालिग के सच बताने पर उसे उसके माता- पिता के साथ रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाया गया। बयान के आधार पर नाबालिग को रेलवे अधिनियम के धारा 153 का दोषी पाते हुए कार्रवाई की गई। नाबालिग होने के कारण माता पिता को समझाइश देकर भेजा गया।