गढ़चिरौली। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर एक बार फिर नक्सलियों का उत्पात सामने आया है। सीमा से लगे गढ़चिरौली में सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को नक्सलियो ने आग के हवाले कर दिया है। वहीं मजदूरों व वाहन चालकों को यहां पर निर्माण कार्य न करने की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है नक्सली ग्रामीणों की वेशभूषा में पहुंचे थे और मजदूरों को इसकी भनक भी नहीं लगी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी नक्सली जंगल की ओर भाग गए। मामले में गढ़चिरौली पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली तहसील में सुरजागगढ़-ओलेंगा-पारसागोंडी के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा है। धुर नक्सली बेल्ट में सड़क निर्माण कार्य को नक्सली हमेशा से ही चुनौती देते आए हैं। यही कारण है कि यहां पर निर्माण कार्य के दौरान नक्सली जमकर उत्पात मचाते हैं। इस बार भी यहां पर यही हुआ। सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने फूंक दिया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की वेशभूषा में करीब 10 से 15 नक्सली पहुंचे।

नक्सलियों ने पहले तो काम रुकवाया और मजदूर व वाहन चालकों के मोबाइल छीन लिए। इसके बाद वाहनों का डीजल निकाल कर उन्हीं वाहनों में आग लगा दी। आग लगाने के बाद नक्सलियों ने मजदूरों व चालकों को धमकी भी और आगे निर्माण कार्य न करने की चेतावनी दी। नक्सलियों ने यहां पर एक पोकलेन, ट्रेक्टर व एक अन्य वाहन को फूंक दिया है। घटना के बाद सभी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
