भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले दो तीन दिनों ने प्लांट में अग्निकांड हो रहे हैं। ताजा मामले में प्लांट के भीतर एमएसडीएस 5 के ट्रांसफार्मर में आग लग गई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किंट बताया जा रहा है। आग फैलते ही इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पा लिया है। आग से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन इस प्रकार की घटनाएं चिंता का विषय जरूर है। दो दिन पहले भी भिलाई स्टील प्लांट के आरएमपी -2 और बार एंड रॉड मिल में भी आग लगने और केबल जलने की घटना हो चुकी है।
Big News : भिलाई स्टील प्लांट में ट्रांसफार्मर में आग से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड मौके पर, शॉर्ट सर्किट से लगी आग




