भिलाई। सोमवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के घर ईडी के छापे ने हड़कंप मचा दिया। प्रदेश के नेताओं के साथ भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर-5 स्थित निवास पर भी सोमवार तड़के ईडी की एंट्री हो गई। एक ओर प्रदेश भर में ईडी के छापे से हायतौबा मची रही तो वहीं भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के निवास के पास एक अलग ही नजारा देखने को मिला। ईडी के छापे की खबर मिलते ही विधायक देवेन्द्र यादव के निवास के बाहर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। ईडी की कार्रवाई के दौरान ऐसा नजारा शायद ही कहीं दिखा होगा।
ईडी की कार्रवाई के बीच एक बात साबित हो गई कि भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव की पापुलैरिटी व उनके चाहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। विधायक निवास के भीतर ईडी भले ही संपत्ति व अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही हो लेकिन समर्थकों ने जिस प्रकार से माहौल बनाया उससे ईडी के अफसर भी सकते में आ गए होंगे। विधायक निवास के बाहर विधायक के समर्थकों ने सुबह से डेरा डाल दिया। इस दौरान ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। समर्थकों ने ईडी की कार्रवाई का खुलकर न सिफ विरोध किया बल्कि अपने नेता के सपोर्ट में दिनभर मौके पर डटे रहे और रात को भी रुकने की तैयारी कर ली।
तन गया टेंट और गद्दे व तकिए भी आ गए
विधायक देवेन्द्र यादव के समर्थकों ने यह तय कर लिया है कि जब तक ईडी की विधायक निवास से बाहर नहीं निकलती तब तक वे भी वहां से नहीं हटेंगे। इसके लिए समर्थकों ने टेंट तान दिया और गद्दे और तकिए भी मंगा लिए। रात को रुकने का सारा सामान मौके पर पहुंच गया है। समर्थकों के चाय नाश्ते का भी बंदोबस्त भी किया गया। विधायक देवेन्द्र यादव की समर्थकों को भीड़ को देखकर कहा जा सकता है कि ईडी की छापे कहीं आगे विधायक की पापुलैरिटी है जो भिलाई में आज दिख गई।
हवन कर ईडी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना
ईडी की कार्रवाई के बीच सोमवार दोपहर को विधायक देवेन्द्र यादव के समर्थकों ने विधायक निवास के सामने हवन भी किया। समर्थकों ने ईडी के अफसरों को सद्बुद्धि देने प्रार्थना करते हुए हवन कुंड में आहुतियां डाली। अपने तरह का यह हवन दिनभर चर्चा का विषय रहा। ईडी के अफसर भी इस नजारे को देखकर सोच में पड़ गए होंगे कहीं उनसे कोई चूक तो नहीं हो गई। बहरहाल विधायक देवेन्द्र के समर्थकों का जमावड़ा उनके निवास के बाहर बढ़ता ही जा रहा है।
सुरक्षा की चाक चौबंध व्यवस्था
विधायक देवेन्द्र यादव के निवास पर ईडी की कार्रवाई के बीच जिला पुलिस प्रशासन भी सचेत है। समर्थकों की भीड़ के बीच सुरक्षा के लिए सुरक्षा के लिए जिला पुलिस बल के साथ की सुरक्षा कर्मियों को भी लगा दिया गया है। किसी भी घटना को रोकने के लिए पुलिस ने सारा बंदोबस्त किया हुआ है। हालांकि विधायक के समर्थकों केवल ईडी की कार्रवाई के विरोध में नारे बाजी व प्रदर्शन कर रहे हैं। विधायक निवास के पास की स्थिति तनाव पूर्ण नहीं बनी है।