जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार शाम को हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। 407 ट्रक में सवार होकर बाजार से लौट रहे थे। ट्रक में 25 से ज्यादा लोग सवार थे। बेकाबू होकर ट्रक पलटने से अफरा तफरा मच गई। हादसे में लगभग 20 लोग घायल हो गए हैं। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार चांदामेटा गांव के लोग बाजार करने के लिए ट्रक 407 में कोलेंगे गांव गए थे। वापसी में मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित हो गई और पलट गई। ट्रक के पलटने से सवार सभी इधर –उधर छिटक गए। सभी को गंभीर चोटें आईं। तीन महिलाएं व एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई। वहीं शेष घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की मदद से सभी ग्रामीणों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।