Raipur. कांकेर के भानुप्रतापुर कोरर में कुछ दिन पहले स्कूली बच्चों से भरी ऑटो हादसे में घायल आठवें बच्चे की भी मौत हो गई। बच्चे का रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार को छात्र ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बच्चे की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी।
बता दें कांकेर जिले के ग्राम कोरर में 9 फरवरी की शाम यहां के जैन पब्लिक स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रहे ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी थी। इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई थी वहीं एक बच्चा व ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल थे। घायल बच्चे का नाम गौतम मंडावी (8 वर्ष) तथा आटो ड्राइवर भावेश कुमार को गंभीर हालत में रायपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह गौतम मंडावी की मौत हो गई।
