नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन कर दिया है। 246 किमी लंबा पहला फेज दिल्ली से दौसा तक बनकर तैयार हुआ है। आज से इसे आम जनता के लिए खोल दिया है। अब सिर्फ साढ़े तीन घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंचा जा सकता है. अब तक जयपुर पहुंचने में पांच से छह घंटे का वक्त लगता था। इससे समय की बचत होगी। अब दिल्ली में कारोबार करने वाले लोग भी आसान से शाम को अपने घर पहुंच सकते हैं। छोटे किसान से लेकर दूध सब्जी भी दिल्ली ले जाकर बेच सकते हैं।
इस मौके पर पीएम ने कहा कि अब जयपुर से दिल्ली पहुंचना आसान हो जाएगा। जयपुर से दिल्ली में कारोबार और काम करने वाले लोग भी रोजाना शाम को अपने घर पहुंच सकते हैं। पीएम ने कहा- ये देश के सबसे बड़े और सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक है। ये विकसित भारत की एक और भव्य तस्वीर है। इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। यह राशि 2014 में प्रावधानित राशि का पांच गुना है। पीएम ने कहा कि जब ऐसी आधुनिक सड़कें, आधुनिक रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक, मेट्रो और एयरपोर्ट बनते हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला निवेश, उससे भी अधिक निवेश को आकर्षित करता है।

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 9 वर्षों से केंद्र सरकार भी निरंतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है। पीएम का कहना था कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे राजस्थान की, देश की प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने वाले हैं। ये प्रोजेक्ट्स, आने वाले समय में राजस्थान सहित इस पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाले हैं। जब ऐसी आधुनिक सड़कें, आधुनिक रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक, मेट्रो और एयरपोर्ट बनते हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है। आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण बनकर तैयार हो जाता है तो किसान, छात्र, व्यापारी समेत ट्रक-टैंपो चलाने वालों को भी लाभ मिलता है और आर्थिक लाभ मिलता है।
