स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में रविवार को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार इस मैच को शाम 6:30 बजे से देखा जा सकेगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम जीत के लिए पूरी तरह से तैयार है।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है। आज भारत का सामना पाकिस्तान से है। मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। वहीं बिस्माह मारूफ पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगी। क्रिकेट फैन्स को भारत और पाकिस्तान के इस मैच का इंतजार है। पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग चुका है। उप-कप्तान स्मृति मंधाना उंगली की चोट के चलते इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होगी।

स्मृति मंदाना के बिना भी भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है। अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली शेफाली वर्मा व जेमिमा रोड्रिग्स बैटिंग आर्डर की कमान संभालेंगी। भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच अब तक 13 टी20 मुकाबले हुए हैं. भारत ने इस दौरान 10 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं पाकिस्ता ने तीन मुकाबले जीते हैं। इस विश्वकप में भारतीय टीम का पलडा भारी लग रहा है। भारतीय टीम के सामने आस्ट्रेलिया की चुनौती सबसे बड़ी है।

यह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग-11 : यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, देविका वैद्य, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राधा यादव, शिखा पांडे।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11 : मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमेमा सोहेल, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, नशरा संधू।