भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेन भाजपा व उनके नेताओं पर चुटकी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने फेसबुक पेज पर अपने नाम से फेक आईडी बनाकर रुपए मांगने वाले ठग से सावधान रहने की अपील की थी। उन्होंने खुद पोस्ट कर लोगों को सचेत रहने कहा था। इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब मीडिया ने डॉ रमन सिंह के फर्जी फेसबुक आईडी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि “ठग के साथ भी ठगी”।
बता दें पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की फेक आईडी बनाकर मैसेंजर के जरिए रुपए की डिमांड की गई है। अज्ञात शख्स ने डॉ रमन सिंह के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग करते हुए कहा कि एक दिन बाद वे उसे जितना पैसा चाहे वो भेज देंगे। इसकी जानकारी मिलने के बाद पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने लोगों को सावधान रहने कहा है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी संदेश के छलावे में न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें।

सीएम बघेल ने कहा पूर्व सीएम ने छत्तीसगढ़ के ठगा
मीडिया ने जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूर्व सीएम डॉ रमन के फेक आईडी पर सवाल किया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि “ठग के साथ भी ठगी”। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पूरे छत्तीसगढ़ को ठगा है। किसानों को ठगा, महिलाओं को ठगा, युवाओं को ठगा और तो और चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को भी ठगा। उस ठग महाराज को किसने ठग लिया। सीएम भूपेश का यह चुटकी लेता बयान ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है।
