भिलाई। छत्तीसगढ़ में टिकट दलालों पर रेलवे ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तहत बिलासपुर मंडल, रायपुर मंडल व नागपुर मंडल के तहत कार्रवाई कर 30 दलालों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई, रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, चांपा, रायगढ़ व मनेन्द्रगढ़, महाराष्ट्र के नागभीर, गोंदिया, भंडारा रोड, नागपुर, मध्यप्रदेश के बालाघाट, अनुपपुर, छिंदवाड़ा तथा उड़ीसा के ब्रजराजनगर में यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए टिकट दलालों से पुराने व भविष्य की यात्रा के 720 टिकट जब्त किए गए जिनकी कुल कीमत 9 लाख 3 हजार 457 रुपए बताई गई है।
बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर तीनों मंडलों में एक साथ अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। टिकट दलाल व्यक्तिगत आईडी बनाकर उसका दुरुउपयोग करते हुए आईआरसीटीसी के पोर्टल पर टिकट बनाकर अतिरिक्त लाभ लेकर तत्काल प्रिमियम एवं अन्य रिर्जवेशन टिकट बेच रहे थे। यह कृत्य रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत दंडनीय अपराध है ।

पर्सनल आईडी से इस प्रकार टिकट बेचने वालों पर दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे में अलग-अलग शहरों में एक साथ छापेमारी की कार्यवाई की गई । कार्रवाई के बिलासपुर में 11 केस, रायपुर 8 व नागपुर- 11 केस पकड़ाए। इन दलालों के पास से भविष्य के यात्रा टिकिट 37 व पुराने यात्रा टिकिट 683 कुल कुल 720 टिकिट जब्त किया गया। भविष्य के यात्रा टिकिटों का मूल्य 61 हजार 651 रुपए व पुराने यात्रा टिकिटों का मूल्य 8 लाख 41 हजार 406 रुपए है। इस प्रकार कुल कीमत 9 लाख 3 हजार 457 रुपए है।

रायपुर मंडल में पकड़ा पांच लाख से ज्यादा के टिकट
इस पूरी कार्रवाई में रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर व भिलाई दुर्ग में पांच लाख से ज्यादा के टिकट पकड़ाए। रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल के सभी पोस्टों के द्वारा रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत अवैध रूप रेल आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान दुर्ग भिलाई तथा रायपुर क्षेत्र में 8 अवैध टिकट दलाल कुल 19 पर्सनल यूजर आईडी से टिकट बनाकर बेचते पकड़ाए। इनके पास से कुल 348 रेलवे आरक्षित टिकट जब्त किया गया। इसकी कुल कीमत 5 लाख 85 हजार 260 रुपए बताई गई है।