दुर्ग। शहर में एक कांट्रेक्टर के घर पर बड़ी चोरी हो गई है। यह कारोबारी भाजपा के दिग्गज नेता व विधायक बृजमोहन अग्रवाल का रिश्तेदार है और परिवार के साथ रायपुर में उन्हीं के घर पर शादी समारोह में गया हुआ था। पीछे से चोरों ने घर पर धावा बोला और सोने चांदी के जेवर सहित लगभग 10 रुपए नगदी चुरा लग गए। बताया जा रहा है कि चोरी हुए सोने चांदी के सामान की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। फिलहाल मामले की शिकायत पद्मनाभपुर चौकी में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग के ओल्ड आदर्श नगर निवासी विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार पंकज राठी के घर पर चोरी हुई है। परिवार के सभी लोग बृजमोहन अग्रवाल के घर शादी समारोह में शामिल होने रायपुर गए थे। घर के लोग 5 फरवरी को रायपुर गए थे और 6 फरवरी को शादी अटेंड की। मंगलवार की सुबह पंकज राठी को कॉल गया कि उसके घर चोरी हुई है। इसके बाद पंकज राठी घर वापस आया और पुलिस को सूचना दी।

जब परिवार के लोग घर पहुंचे, तो सभी अलमारियां टूटी हुई थीं और सामान बिखरा हुआ पड़ा था। पंकज राठी ने बताया कि उसके अलमारी से करीब डेढ़ किलो सोना, 15 किलो चांदी और 10 लाख रुपए नगद चोरी हुआ है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पद्मनाभपुर चौकी व कोतवाली पुलिस आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। दुर्ग पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
