भिलाई। चार पहिया वाहन बुलेरो में पुलिस सायरन लगाकर युवक सड़क पर रौब दिखा रहा था। गाड़ी को आगे पीछे कर सायरन बजा रहा था। सायरन सुनने वाले आसपास के लोग काफी परेशान हो रहे थे लेकिन बोलेरो चला रहे युवक को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। इस दौरान लोगों ने सायरन बजाते हुए उसका वीडियो बनाया और एसपी डॉ अभिषेक पल्लव को भेज दिया। फिर क्या था पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और उसके वाहन से सायरन निकलवाया और उसका 2000 रुपए का चालान भी बनाया।
दुर्ग पुलिस ने इन दिनों से आम लोगों द्वारा सड़क पर स्टंटबाजी करने वालों से लेकर बाइक व अन्य वाहनों में ध्वनी प्रदूषण फैलाने वाले प्रेशर हॉर्न वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एक दिन पहले रिसाली सेक्टर निवासी निखिल जांगड़े पिता प्रदीप जांगड़े अपनी बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 04 ईडी 2198 लेकर बाजार क्षेत्र में घूम रहा था। इस दौरान एक जगह वह बोलेरो को आगे पीछे कर रहा था इस दौरान उसके वाहन से तेज पुलिस सायरन बज रहा था।

सायरन सुनकर आसपास के लोग शॉक्ड हुए क्योंकि बोलेरो में बैठा युवक न तो वीआईपी लग रहा था और नही पुलिस कर्मी। मौके से लोगों ने सायरन बजाते हुए उसका वीडियो बनाया और दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव को भेज दिया। पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए वाहन का पता लगाया और यातायात कंट्रोल बुलाकार उसका 2000 रुपए का चालान बनवाया। इस दौरान उसका सायरन भी निकलवाया। दुर्ग पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि सड़क पर स्टंट करने वाले व प्रेशर हॉर्न बजाने वालों की वीडियो पुलिस को भेजें। पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी।
