भिलाई। कुरुद रोड सूर्या रेजीडेंसी के सामने बीट क्रमांक-1 में दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने विजिबल पुलिसिंग को बढ़ावा देने थाना सुपेला, स्मृति नगर चौकी अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया। छत्तीसगढ़ क्रेडा सदस्य विजय साहू ने पहले ही यहां की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे। उनकी मांग थी कि यहां पर पुलिस सहायता केंद्र होना चाहिए जिससे इस सोसाइटी में रहने वाले सुरक्षित महसूस कर सकें।

क्रेडा सदस्य विजय साहू की मांग पर सार्थक पहल करते हुए एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने यहां पर पुलिस सहायता केन्द्र शुरू कर दिया है। इससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। इस उद्घाटन समारोह क्रेडा सदस्य विजय साहू, एएसपी शहर संजय ध्रुव, एएसपी मीता पवार, डीएसपी केके वाजपेयी, भिलाई नगर सीएसपी निखिल रखेचा, डीएसपी सतीश ठाकुर, सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा, स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव सहित थाना स्टॉफ मौजूद था।
