बिजनेस डेस्क/नई दिल्ली (एजेंसी)। कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद लाल निशान पर खुला भारतीय बाजार बंद भी लाल निशान पर ही हुआ। सोमवार को बाजार में बिकवाल दिखी। इस दौरान सेंसेक्स 334.98 अंक टूटकर 60,506.90 अंकों पर बंद हुआ। दूसरी ओर 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 89.45 अंक फिसलकर 17,764.60 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी में ़125.05 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 41370.15 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, आईटीसी और बजाज फिनसर्व के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए जबकि एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, एशियन पेंट्स और एलएंडटी के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में कारोबार समाप्त होते समय अदाणी पोट्र्स, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, अपोलो हॉस्पिटल्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे। जबकि दिवि लैब्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, टाटा स्टील और इफोसिस के शेयर टॉप लूजर रहे।