कोरबा। जिले में रविवार को फायनेंस कंपनी में काम करने वाले युवक ने होटल के कमरे में जगह खाकर खुदकुशी कर ली। युवक की लाश सीतामड़ी इलाके के आश्रय होटल के कमरे में मिला। खासबात यह है कि युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपने भाई को कॉल कर कहा था कि उसने जहर पी लिया और और वह जीना नहीं चाहता। उसने होटल का नाम भी बताया। लेकिन जब तक उसका भाई होटल पहुंचा उसकी जान जा चुकी थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को रामेश्वर के भाई गुलशन ने बताया कि वह और रामेश्वर साहू (28) कोरबा के मुडापार में रहते हैं। रामेश्वर फाइनेंस कंपनी में काम करता था। रविवार सुबह दोनों भाई काम पर निकले। इसके बाद 11 बजे रामेश्वर का फोन आया और उसने कहा कि वह सीतामड़ी के आश्रय होटल में है और उसने जगह खा लिया है। उसने यह भी कहा कि वह जीना नहीं चाहता। इसके बाद गुलशन तुरंत सीतामड़ी के होटल पहुंचा।

यहां पर होटल वालों की मदद से कमरे का पास पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था। इसके बाद दरबाजे को तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा तो रामेश्वर की लाश पड़ी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर रामेश्वर ने बताया कि उसके भाई की हाल ही में शादी हुई थी। आत्महत्या जैसा कदम उसने क्यों उठाया यह इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
