भिलाई। दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर स्टंटबाजों का चालान काटा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर दुर्ग पुलिस कार्रवाई की। एक्टिवा सवार युवक युवतियां वाइशेप ओवरब्रिज पर मस्ती कर रहे थे। इनकी मस्ती का वीडियो बनाकर एसपी से शिकायत की गई और पुलिस ने इनका चालान बनाया।

दरअसल दो एक्टिवा पर दो युवक व दो युवतियां सवार थे। वाईशेप ओवर ब्रिज से गुजरते समय इनका वीडियो बनाकर जागरुक नागरिग ने दुर्ग एसपी के वाट्सएप नंबर पर पोस्ट कर दिया। दोनों एक्टिवा में अलग अलग युवक युवती चला रहे थे। पीछे उल्टी दिशा में मुंह कर एक युवक व युवती बैठकर बतिया रहे थे। वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दोनों वाहन चालकों का 3000-3000 रुपए का चालान काटा गया। दोनों को समझाइश भी दी गई। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग भिलाई की जनता जागरुक है और रोज सड़क पर स्टंटबाजी करने वालों की शिकायतें मिल रही हैं और इस आधार पर कार्रवाई भी की जा रही है।
