भिलाई। दुर्ग रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस बार के बजट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 3 स्टेशनों बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग को स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत चिन्हित किया गया है। इन 3 स्टेशनों का पुनर्विकास एयर्पोर्ट की तर्ज पर मल्टी मॉडल इंट्रीग्रेशन रेगुलेटेड ट्रैफिक मूवमेंट, वर्ल्ड क्लास फ़ैसिलिटी, सस्टेनेबल डिजाइन के साथ नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। जिसमें कानकोर्स सुविधा रिटेल शॉप आदि, रेस्टोरेन्ट आदि का प्रावधान किया।

2023-24 का बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने रेलवे के लिए खजाना खोल दिया है। पहली बार रेलवे के लिए इस बार 2.41 लाख करोड़ का बजट दिया गया। वित्तमंत्री की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में भी रेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इस बजट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए 8000 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रावधान किया गया है।
1 फरवरी, 2023 को संसद में मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट प्रस्तुत किया गया। इसी परिपेक्ष्य में रेलवे में चल रही विभिन्न परियोजनाओं, नई परियोजनाओं, कार्यो एवं मदों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है । रेलवे के लिए जारी की गई बजट प्रावधान में मुख्यतः वंचितों को वरीयता को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया है। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेसवार्ता ली और उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ को इससे क्या लाभ होगा। बजट 2023-24 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए 8404 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।
यहां देखे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का बजट


