रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में नई गाड़ियां शामिल हो गई हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई फार्च्यूनर का पूजन किया। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नई फार्च्यूनर की सवारी करेंगे। सीएम बघेल का वाहन ही नहीं बल्कि इनके काफिले की सभी गाड़ियों को बदल दिया गया है। खासबात यह है कि सीएम भूपेश बघेल के फार्च्यूनर का जो नंबर है वह चर्चा में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस फार्च्यूनर की सवारी करेंगे उसका नंबर CG 02 BB 0023 है। सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिनांक भी 23 है और 2023 में छत्तीसग में विधानसभा चुनाव हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश इसे अपना लकी नंबर मानते रहे हैं।

बता दें अब तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस गाड़ी में चल रहे थे वह भाजपा कार्यकाल की है। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह उस गाड़ी में सफर कर रहे थे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के चार साल बाद सीएम भूपेश बघेल के काफिले की सभी गाड़ियां बदली जा रही हैं। सीएम के काफिले के लिए 12 नई एसयूवी खरीदी गई हैं। अब इन्हीं पर मुख्यमंत्री व उनकी सुरक्षा टीम सवार होगी। मुख्यमंत्री बघेल के लिए लाई गई एसयूवी की कीमत 20 लाख से ज्यादा है। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ को बुलेट प्रूफ सिस्टम से भी लैस किया गया है।