भिलाई। सुपेला पुलिस ने शहर के ठग बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। सुपेला दक्षिण गंगोत्री में संचालित श्री बालाजी बिल्डर्स के संचालक जुगल किशोर तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इनके खिलाफ भिलाई तीन निवासी उपासना यादव ने शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि मकान बनाकर देने के नाम पर 10 लाख रुपए से अधिक रकम लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की। खासबात यह है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो चुका है।
सुपेला पुलिस के अनुसार शीतलापारा भिलाई-3 निवासी उपासना यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि श्री बालाजी बिल्डर्स के संचालक जुगल किशोर तिवारी ने मकान व प्लाट दिये जाने के नाम पर उससे 10 लाख 11,000 रुपए लिया। इसके बाद प्लाट व मकान की रजिस्ट्री नहीं की। महिला ने बताया कि शिव अर्पण बिल्डिंग दक्षिण गंगोत्री में जाकर 2020 में जुगल किशोर तिवारी से स्म्रिति नगर स्थित यूनिट नंबर 7 पटवारी हल्का नंबर 53 तहसील जिला दुर्ग में 1167.50 वर्गफिट का प्लाट 830 वर्गफिट में 2BHK मकान बनाकर देने व जमीन की रजिस्ट्री के लिए 34 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था।

इसके बाद 21 दिसंबर 2020 को गूगल पे के माध्यम से 11,000 रुपये बालाजी बिल्डर्स को टोकन मनी दिया। इसके बाद 25 दिसंबर 2020 को भारतीय स्टेट बैंक शाखा पदुमनगर भिलाई 3 के चेक से 10 लाख रुपए दिया। शेष रकम 23 लाख 89 हजार रुपए रजिस्ट्री के समय देने का इकरारनामा 2 जनवरी 2021 का हुआ था। इसके बाद भी जुगल किशोर ने तय समय पर रजिस्ट्री नहीं की। बाद में कहने लगा कि जमीन का दाम बढ़ गया है और बढ़े रेट पर ही रजिस्ट्री होगी। रकम वापस मांगने पर 3 लाख लौटाया और शेष रकम नहीं दी। महिला ने लगभग 29 लोगों के और नाम गिनाए जिससे जुगल किशोर ने ठगी की थी। पुलिस ने इस मामले में बिल्डर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
