भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र में शनिवार को सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई की गई। छावनी सीएसपी प्रभात कुमार की टीम ने नहर किनारे कसाई मोहल्ले में रेड का दो जगहों से पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों की सट्टापट्टी व 31 हजार से ज्यादा नगदी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि नहर किनारे सट्टा खिलाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने रेड किया। पुलिस ने मो. आसिफ, सबरजीत कुमार एवं दिलीप कुमार अवैध रूप से हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते हुये पकड़े गये। इनके पास से 12 सट्टापट्टी एवं कुल जुमला रकम 29430 रुपए जब्त किया गया।
वही से कुछ दूरी पर मो. तौफिक के ठिकाने नहर किनारे कसाई मोहल्ला कैम्प 02 में रेड की गई। यहां से मो. तौफिक एवं ईमामुददीन अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा गया। इनके पास 9 सट्टापट्टी एवं नगदी 2300 रुपए जब्त किया गया। दोनों मामलों में कुल 31730 रुपए जब्त किया गया। आरोपियो के विरूद्ध धारा 4 ( क ) सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।





