कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में युवती से गैंगरेप का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां के एक युवक ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड को खेत के मचान पर बंधक बनाया। इसके बाद खुद तो रेप किया साथ ही अपने तीन दोस्तों से भी सामूहिक दुष्कर्म कराया। घटना के बाद युवती ने थाने में अपने बॉयफ्रेंड व उसके दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला कोंडागांव के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि कोंडागांव के देवडोबरा का रहने वाले राजेश सोरी (21) से उसकी दोस्ती थी। घटना 24 जनवरी की रात की है। राजेश सोरी युवती को शादी समारोह में जाने की बात कहकर अपने साथ ले गया। इसके बाद बातों में फंसाकर युवती को अपने खेत में लेकर गया। खेत में बने मचान पर युवती को बंधक बनाकर उससे रेप किया। दूसरे दिन सुबह अपने तीन दोस्त नमाजी मंडावी (21), साधु राम सोरी (21) और बंशीलाल कोर्राम (24) को भी बुला लाया और इसके बाद चारों से उसका गैंगरेप किय।
रेप के बाद सभी ने मिलकर युवती को जान से मारने की धमकी भी दी। यहां से निकलकर युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों के साथ युवती थाने पहुंची और सभी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।





