भिलाई। 74वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर साईं पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के निर्देशानुसार मुख्य रुप से कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्रीमती श्वेता मिश्रा पूर्व एल्डरमैन और युवा कांग्रेस नेता अरविंद राय स्कूल के डायरेक्टर शमीम खान और मुमताज बेगम सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम में साईं पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई। श्वेता मिश्रा ने बताया गया कि भारत देश 15 अगस्त 1947 को आजाद तो हो गया था परंतु 29 माह तक अंग्रेज गवर्नर की प्रमुखता में 1935 मैं कायम संविधान ही देश पर लागू रहा 26 नवंबर 1949 को भारत देश एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बन गया। डॉ. बी. आर. अंबेडकर की अध्यक्षता वाली समिति ने 26 जनवरी 1950 को संविधान की पूर्ण रचनाकर उसे देश में लागू किया और भारत एक लोकतांत्रिक देश के रूप में स्थापित हो गया।
संविधान की रचना पर हम भारतवासियों को आज भी पूर्ण विश्वास और गर्व है देश की इस व्यवस्था को कायम और स्थापित करने के लिए हम 26 जनवरी का कार्यक्रम पूर्ण श्रद्धा और हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं जिससे आने वाली पीढ़ी इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से स्वीकार कर इस देश की अखंडता को कायम रखें।