रायगढ़। जिंदल स्टील पावर लिमिटेड (Jindal Steel Power Limited) के चेयरमैन नवीन जिंदल बिलासपुर सेंट्रल जेल के बंदी ने धमकी भरा पत्र भेजा है। जिंदल स्टील के चेयरमेन से पत्र के द्वारा फिरौती की मांग की गई और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। चिट्ठी मिलने के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया है। इस मामले में कंपनी के जिंदल स्टील पावर लिमिटेड के महाप्रबंधक सुधीर रायने कोतरा रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने 386, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
कोतरा रोड पुलिस के अनुसार जिंदल स्टील पावर लिमिटेड के महाप्रबंधक सुधीर राय ने अपनी शिकायत में बताया कि 18 जनवरी 2023 को डाक के माध्यम से एक लिफाफा मिला। लिफाफे को 23 जनवरी को खोल कर चेक किया गया। लिफाफा में क्रमांक 4563/97 केन्द्रीय जेल बिलासपुर के द्वारा हस्ताक्षर कर नवीन जिंदल चेयरमेन जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड को सम्बोधित करते हुए असभ्य, अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए 05 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांग फिरौती के रूप में की गई। 48 घण्टे के भीतर फिरौती की रकम का भुगतान न होने पर जान से मारने की धमकी दिया गया।
बता दें जिंदल स्टील एंड पावर प्रदेश में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा उद्योग समूह है। छत्तीसगढ़ में समूह ने हजारों करोड़ रुपए का निवेश स्टील, पावर, माइनिंग, सीमेंट उद्योगों की स्थापना और संचालन किया हुआ है। हजारों की संख्या में लोगों को इससे रोजगार भी मिल रहा है। ऐसे में नवीन जिंदल को धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। धमकी भरे पत्र के अंत में भेजने वाले ने अपना हस्ताक्षर करते हुए कैदी संख्या 4563/97 केन्द्रीय जेल बिलासपुर लिखा है। लिफाफे के उपर प्रेषक का नाम आई जुनार राजेन्द्र नगर बिलासपुर लिखा हुआ है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।





