बिलासपुर। जीआरपी ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर हीराकुंड एक्सप्रेस से एक युवक को 65.9 किलो चांदी की बिस्किट गिरफ्तार किया है। युवक जांजगीर चांपा के ज्वेलर्स के यहां काम करता है और बैग में छिपाकर यह चांदी मथुरा लेकर जा रहा था। जीआरपी ले चांदी जब्त कर लिया। जब्त चांदी की कीमत 36 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में पूछताछ जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को गश्त के दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को बड़ी सफलता मिली। जीआरपी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि हीराकुंड एक्सप्रेस में बड़ी मात्रा में चांदी की स्मगलिंग हो रही है। मुखबिर ने यह भी बताया कि स्मगर बी-3 कोच में बैठा है। सूचना के बाद जीआरपी ने बिलासपुर स्टेशन पहुंचते ही हीराकुंड एक्सप्रेस बी-3 कोच में तलाशी शुरू की। जीआरपी ने बी-3 कोच के बर्थ नंबर- 40 पर बैठे संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम सौरभ चौधरी (21) बताया है। जीआरपी ने जांच की तो इस चांदी के एवज में कोई भी वैध रसीद या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद जीआरपी युवक को थाने लेकर पहुंची। यहां पर बैग की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में चांदी के बिस्किट भरे थे। पुलिस यह देख हैरान रह गई। वजन कराने पर चांदी के बिस्किट का वजन 65 किलो 900 ग्राम चांदी के बिस्किट भरे थे। युवक ने यह भी बताया कि वह चांपा के सोनार पारा स्थित एक ज्वेलर्स का कर्मचारी है। ज्वेलरी दुकान के संचालक सुनील सोनी और अनिल सोनी को सूचना देने पर वे भी जीआरपी थाने पहुंचे। उनके पास भी चांदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। फिलहाल इस पूरे मामले में जीआरपी जांच कर रही है।
