LG Side by Side Refrigerator लगभग 200 करोड़ रुपये का निवेश किया
पीएम मोदी के मेक इन इंडिया विजन के अनुरूप, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने पुणे में
साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर मैन्युफैक्चरिंग लाइन का उद्घाटन किया
एलजी ग्रेटर नोएडा और पुणे की अपनी सुविधाओं में पहले से सिंगल डोर और डबल डोर रेफ्रीजरेटर्स का उत्पादन कर रही है
यह नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर्स के उत्पादन में एलजी के पोर्टफोलियो का विस्तार करने में सहायक होगी
पुणे। मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मिशन (सेल्फ रिलायंट इंडिया) के प्रधान मंत्री मोदी के विजन के अनुरूप, भारत के प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरैबल्स ब्राण्ड, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने अपनी पुणे फैक्ट्री में साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर की स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग लाइन का उद्घाटन किया। इस नई सुविधा का उद्घाटन एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्लोबल रेफ्रीजरेटर के प्रेसिडेंट ह्यून उक ली, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के एमडी हॉन्ग जू जियोन, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया में होम अप्लायंसेस और एयर कंडीशनर्स के डायरेक्टर ह्योंग सुब जी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। लगभग 200 करोड़ रूपये के निवेश के साथ, नई सुविधा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजीज और मशीनरीज से सुसज्जित है और डबल-डोर और सिंगल-डोर रेफ्रीजरेटर्स के अलावा साइड-बाय-साइड रेफ्रीजरेटर्स का उत्पादन करने के लिये तैयार है।
रंजनगांव, पुणे में स्थित इस सुविधा का क्षेत्रफल 52.8 एकड़ है। साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर्स की 200 हजार से ज्यादा यूनिट्स बनाने की वार्षिक क्षमता के साथ उत्पादन में यह विस्तार उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने और भारतीय बाजार में कंपनी के पोर्टफोलियो को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। होम अप्लायंसेस कैटेगरी में बाजार के अग्रणी के तौर पर कंपनी की स्थिति को मजबूत करते हुए, यह पहल उत्पादों के मामले में ब्राण्ड की नेतृत्व वाली स्थिति को और भी बेहतर करेगी। पुणे की सुविधा में टीवी, वाशिंग मशीनें, एसी और मॉनिटर का उत्पादन किया जाता है।
उद्घाटन पर बात करते हुए, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के एमडी हॉन्ग जू जियोन ने कहा, 25 वर्षों से ज्यादा वक्त से भारत के बाजार में अपनी मौजूदगी के साथ हमने लगातार लाखों संतुष्ट उपभोक्ताओं को सेवा दी है। स्थानीयकरण ने हमें महत्वपूर्ण ढंग से अलग बनाया है, क्योंकि हमने लगातार भारत की जानकारी के आधार पर उत्पादों को विकसित किया है। हम माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘मेक इन इंडियाÓ के विजन के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। पिछले साल हमने नोएडा की फैक्ट्री से भारत में विंडोज इनवर्टर एसी का उत्पादन शुरू किया था और इस साल हम भारत में पुणे की फैक्ट्री में साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर का उत्पादन शुरू कर रहे हैं। हम हर साल अपने स्थानीय उत्पादन परिचालन का विस्तार कर रहे हैं। कुशल कार्यबल और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजीज के साथ हमें उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करने की आशा है। इस मैन्युफैक्चरिंग लाइन की स्थापना में हम लगभग 200 करोड़ रूपये का निवेश कर रहे हैं।