मुनेरीकला। ग्राम मुनेरीकला के ग्रामीण प्रजापति ने बताया कि उनके तीन बच्चों को सिकलीन है और इनमें से एक 03 साल की बच्ची के दिल में छेद भी है। मुख्यमंत्री के पूछे जाने पर श्री प्रजापति ने कहा कि कलेक्टर ऑफिस में आवेदन दिया था,पर अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। इस पर मुख्यमंत्री ने उनके बच्चों की सिकलिन का इलाज कराने और दिल में छेद का भी समुचित उपचार कराने का विश्वास दिलाया।
12 वर्षीय बालक ब्लड कैंसर से पीडि़त, मिली 20 लाख की आर्थिक सहायता
भूमिहीन मजदूर श्रमिक न्याय योजना के लाभार्थी राम नारायण ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि उनका 12 वर्षीय बेटा ब्लड कैंसर से पीडि़त है जिसका इलाज रायपुर में चल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 20 लाख रुपए तक का इलाज किया जाता है। उन्होंने उक्त योजना के तहत नियमानुसार 20 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करने विशेष सचिव अंकित आनंद को निर्देशित किया।