कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक ने अपनी हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना कोरबा के एसईसीएल मैदान के पास की है। मौके पर कुछ लोगों ने देखा युवक गिरा हुआ है और हाथ से खून बह रहा है। लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल युवक खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने चंडीगढ़ से कोरबा पहुंचा था और अचानक यह आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक का नाम प्रदीप है। वह एक दिन पहले ही चंडीगढ़ से कोरबा पहुंचा था। वह कोरबा एसईसीएल मैदान के बैठा था और अचानक अपने हाथ की नस काट ली। लोगों ने देखकर डायल 112 की टीम को फोन किया जिससे उसकी जान बच पाई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम बताया। उसके पास एक बैग भी रखा था जिसमें एक लाख रुपए व एक मोबाइल फोन मिला। युवक ने बताया कि बैग में दो माबाइल थे जिसमें से एक गायब है।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर युवक का बयान दर्ज किया गया है। युवक कुछ छिपाने का प्रयास करता दिख रहा है। पुलिस का कहना है कि युवक चंडीगढ़ से कोरबा किसी लड़की से मिलने आया था और लड़की ने मिलने से मना कर दिया। संभवत: यही वजह है कि उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।





