रायपुर। साल के आखिरी दिन राजधानी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां ड्यूटी जा रहे आरक्षक की बाइक को हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना अभनपुर की ओर निमोरा के पास बन रहे एक्सप्रेस वे की है। हाइवा की टक्कर इतनी जोरदार थी कि आरक्षक की बाइक में आग लग गई और इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से उसे अस्पताल भी पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक आरक्षक का नाम कुलदीप तिर्की था। अमलीडीह में रहने वाले कुलदीप की ड्यूटी अभनपुर में लगी थी। शनिवार की रात को वह अपने क्वॉर्टर से ड्यूटी के लिए बाइक पर निकला। निमोरा के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार हाइवा ठोकर मार दी। हाइवा की टक्कर से बाइक की फ्यूल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई। हादसे में आरक्षक कुलदीप को गंभीर चोटें आई।
हादसा देखने वाले राहगीरों ने बाइक से कुलदीप को अलग किया। इस दौरार आरक्षक जिंदा था। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचे आरक्षक कुलदीप की हालत काफी गंभीर थी और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पुलिस ने आरक्षक के परिवार को दे दी है।





