नईदिल्ली। सरकार ने आम उपभोक्ताओं का साल के पहले दिन ही बड़ा झटका दे दिया है। एक जनवरी से कई बदलाव किए जा रहे हैं। इनमें से सबसे बड़ा बदलाव एलपीजी की कीमतों (LPG Price) को लेकर आया है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए हैं। वहीं दूसरा सबसे बड़ा बदलाव GST ई-इन्वॉयसिंग की सीमा को लेकर है। सरकार ने इसकी सीमा घटा दी है।
बता दें हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती है। ऐसे में नए साल की शुरुआत यानि1 जनवरी 2023 को भी LPG Cylinder की कीमतों में बड़ा बदलाव हुआ है। 1 जनवरी 2023 से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढोतरी हुई है। कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए अब 25 रुपये अधिक खर्च करने होंगे। सिलेंडर पर बढ़ी हुई कीमतें राज्य व शहरों के अनुसार अलग अलग बढ़ेंगी। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई है।

GST Invoicing की सीमा 20 करोड़ से पांच करोड़ हुई
जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग (GST Invoicing) या इलेक्ट्रॉनिक बिल के नियम 1 जनवरी 2023 से बदलने जा रहे हैं। सरकार ने ई-इन्वॉयसिंग के लिए 20 करोड़ रुपए की सीमा को कम करते हुए पांच करोड़ रुपए कर दिया है। यह नियम 2023 के पहले दिन से लागू हो जाएगा। इस नियम के लागू होने से अब उन कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक बिल जेनरेट करना जरूरी होगा जिनका बिजनेस सालाना पांच करोड़ से अधिक का है।

बैंकों की जिम्मेदारी बढ़ेगी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, पहली जनवरी 2023 से बैंक लॉकर (Bank Locker) को लेकर तय किए गए नियमों में बदलाव होने जा रहा है। नए नियमों के लागू होने के बाद बैंकों पर लगाम लगेगी और वे ग्राहकों के साथ बैंक लॉकर को लेकर मनमानी नहीं कर पाएंगे। इसके बाद बैंकों की जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी। क्योंकि अगर लॉकर में रखे किसी ग्राहक के सामान को किसी कारणवश कोई नुकसान पहुंचता है, तो बैंक की जिम्मेदारी तय होगी। बता दें बैंक से ग्राहकों को 31 दिसंबर तक के लिए एक एग्रीमेंट साइन करना है। इसके जरिए ग्राहकों को लॉकर के नियमों में बदलाव के बारे में जानकारी SMS और अन्य माध्यम से दी जाएगी।
गाड़ी खरीदना भी हुआ महंगा
नए साल में गाड़ी खरीदना भी महंगा पड़ेगा। 2023 की शुरुआत से ही Maruti Suzuki, MG Motors, Hyundai, Reno से लेकर ऑडी और मर्सडीज जैसी कंपनियां अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। टाटा की ओर से अपने कमर्शियल गाड़ियों की कीमत 2 जनवरी 2023 से बढ़ाने का ऐलान भी कर दिया गया है। इसके कारण नए साल में कार का शौक पूरा करने के लिए लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
IMEI रजिस्ट्रेशन भी होगी जरूरी
इन पांच बड़े बदलावों के साथ ही एक जनवरी 2023 से फोन निर्माता कंपनियों और इसका आयात-निर्यात करने वाली फर्मों के लिए भी नया नियम आएगा। इसके तहत कंपनियों को हर फोन के आईएमईआई (IMEI) नंबर का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। दूरसंचार विभाग ने IMEI से छेड़छाड़ होने के मामलों पर लगाम लगाने के लिए ये तैयारी की है। जो फोन विदेशी यात्रियों के साथ भारत आए हैं, उनका भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा।