भिलाई। बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-2 के एक क्वार्टर में कचरा उठाने वाला डंपर घुस गया। डंपर बैक लेते हुए क्वार्टर के कार गैराज को क्षतिग्रस्त करता हुआ घुस गया। घटना से गैराज बुरी तरह से क्षतिग्रस्ह हो गया और कार भी डैमेज हो गई। घटना के बाद डंपर चालक भाग गया। घटना बुधवार दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सेक्टर-2 के क्वार्टर नंबर 15 ए, 99 सी में हुआ। यहां रहने वाले नंदू रामटेके ने बताया कि बीएसपी की कचरा उठाने वाला डंपर पहुंचा था। डंपर क्वार्टर से लगभग 40 फीट की दूरी पर खड़ा था। अचानक डंपर चालक ने रिवर्स लेना शुरू किया। इस दौरान व बैक लेते हुए क्वार्टर की ओ आ रहा था तो लोगों ने उसे टोका लेकिन वह सुना नहीं और सीधे क्वार्टर के गैराज में घुस गया। इस हादसे से कार गैराज और उसमें रखा कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

