भिलाई। महिन्द्रा शोरूम सुपेला की 90 गाड़ियों को बीएसपी की जमीन पर डंप किया गया था। लंबे समय से बीएसपी की जमीन को महिन्द्र शोरूम ने अपना गोदाम बना रखा था। करीब एक माह पहले बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने उक्त जगह हो सील कर दिया था। इसके बाद लंबी कानून लड़ाई के बाद आज प्रबंधन ने महिन्द्रा शोरूम की सभी गाड़ियों को रिलीज कर दिया। दरअसल बीएसपी की सीलिंग को महिन्द्रा शोरूम प्रबंधन ने चुनौती दी थी जिसका निर्णय उनके पक्ष में आया और उन्हें वाहन वापस दिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार बीएम शाह हॉस्पिटल के पीछे बीएसपी का बड़ा लैंड है। यहां पर पिछले कई माह से महिन्द्रा शोरूम की गाड़ियों को डंप कर रखा गया था। शोरूम प्रबंधन द्वारा बीएसपी की जमीन को अपना गोदाम बना रखा था। इसकी शिकायत मिलने पर बीएसपी ने 30 नवंबर को इस गोदाम को सील कर दिया था। गोदाम सील करने ने महिन्द्रा कंपनी की 90 गाड़ियां वहां फंस गई। इन वाहनों को निकालने के लिए महिन्द्रा जिला न्यायालय की शरण में गया। जिला न्यायालय ने उन्हें बीएसपी की इस्टेट कोर्ट में अपील करने कहा। इसके बाद बीएसपी की इस्टेट कोर्ट में अपील की गई जहां से इन वाहनों को रिलीज करने का आदेश दिया गया।
किराए में ले रखा था गोदाम
बताया जा रहा है कि महिन्द्रा ने उक्त जमीन को किसी बसीर खान नाम के व्यक्ति से किराए में ले रखा था। बसीर खान ने बीएसपी की जमीन कब्जाई और महिन्द्रा को किराए में दे दिया। बीएसपी इस्टेट कोर्ट में महिन्द्रा की ओर से कहा गया कि हमनें उक्त गोदाम किराए पर ले रखा था जिसका हर माह किराया भी पटाते थे। महिन्द्रा की दलील पर बीएसपी इस्टेट कोर्ट ने भी माना की वे पार्टी नहीं हैं। कोर्ट के निर्देश के बाद महिन्द्रा की सभी गाड़ियों को रिलीज करने का निर्देश दिया गया। इसी कड़ी में बीएसपी द्वारा महिन्द्रा की गाड़ियों को रिलीज किया गया।





