भिलाई। खुर्सीपार सुभाष मार्केट स्थित राम दरबार में बीती रात चोरी हो गई। अज्ञात बदमाशों ने दानपेटी तोड़कर उसमें रखी दक्षिणा की राशि चुरा ले गए। बुधवार सुबह जब मंदिर के पट खोले गए तो पुजारी ने दानपेटी का ताला टूटा देखा और उसमें से दक्षिणा की सारी राशि गायब मिली। इस मामले में पुजारी ने खुर्सीपार थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार सुभाष मार्केट खुर्सीपार स्थित रामदरबार में चोरी हो गई। मंगलवार रात को पुजारी प्रतीक पाठक ने मंदिर के पट बंद किए थे। इसके बाद बुधवार सुबह जब पुजारी पहुंचा तो मंदिर खुला हुआ था और दानपेटी का ताला टूटा हुआ था। मंदिर के पुजारी प्रतीक पाठक ने बताया कि दान पेटी लगभग साल भर से नहीं खुली थी। जो भी पूजा करने आता वह कुछ न कुछ दक्षिणा जरूर डालता। दानपेटी में लगभग 12 से 15 हजार रुपए की राशि होने का अनुमान है। फिलहाल इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।




