भिलाई। सांई पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर अरुण सिंह सिसोदिया (महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी- छत्तीसगढ़) एवं मोहम्मद इरफान खान (सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी – छत्तीसगढ़ ) मौजूद रहे।छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिधियों ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधार्थियों ने नाटक एवं नृत्यों की विभिन्न प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी नृत्य, देश भक्ति गान, नृत्य, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ आदि का मंचन नाटक के माध्यम से किया गया। छात्र-छात्राओं ने सामाजिक समस्याओं को उठाते हुए समाज में जागृति लाने के लिए प्रेरित किया।




