विएरा ग्रुप ने ओएस के लिये भारत में रणनीतिक ओडीएम पार्टनर के तौर पर वेब ओएस हब 2.0 स्मार्ट टीवी का उत्पादन शुरू किया
नई दिल्ली (एसकेपी न्यूज)। भारत में स्मार्ट टीवी के सबसे बड़े ओडीएम, विएरा ग्रुप ने ओएस के लिये भारत में एक रणनीतिक ओडीएम भागीदार के तौर पर वेब ओएस हब 2.0 स्मार्ट टीवी का उत्पादन शुरू कर दिया है। एलजी का वेबओएस दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्मार्ट टेलीविजन प्लेटफॉमर््स में से एक है और नया वेबओएस हब इकोसिस्टम यूजर को बेहतर और बेजोड़ अनुभव देता है। वेबओएस हब इकोसिस्टम की शुरूआत के साथ विएरा का लक्ष्य भारत में अग्रणी ब्राण्ड्स के लिये कुल 100,000 से ज्यादा वेबओएस स्मार्ट टीवी बनाना है।
विएरा ने भारत में की कड़ी मेहनत
वेबओएस हब का विकास दुनिया के कई ऑडियो, वीडियो और कंटेन्ट टेक्नोलॉजी ब्राण्ड्स के साथ भागीदारी में होता है और यह दुनिया के 160 से ज्यादा ब्रॉडकास्टर्स द्वारा प्रमाणित है। 150 देशों में 120 मिलियन से ज्यादा उपकरण वेबओएस के किसी न किसी वर्जन से पावर्ड हैं। विएरा 32 से लेकर 65 इंच के वेबओएस हब 2.0 स्मार्ट टीवी की एक बड़ी श्रृंखला पेश करेगी। विएरा ने भारत के स्मार्ट टीवी बाजार में अत्याधुनिक समाधान लाने के लिये कड़ी मेहनत की है। वेबओएस को भारत के बाजारों में काफी सफलता मिली है और विएरा को उम्मीद है कि वेबओएस हब 2.0 के साथ वह भारत में वेबओएस हब टीवी की बिक्री में एक नया मापदण्ड स्थापित कर सकती है।
नई फैक्ट्री में 200 करोड़ का निवेश
विएरा ग्रुप ने हाल ही में अपनी नई फैक्ट्री में 200 करोड़ का निवेश किया था और इसके पास वार्षिक आधार पर 3 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स स्मार्ट टीवी के उत्पादन की कुल क्षमता है। इस प्रकार 10 लाख यूनिट्स की मौजूदा क्षमता से बढ़कर कुल 4 मिलियन एलईडी टीवी प्रतिवर्ष की क्षमता हो जाती है
आवाज़ से कर सकते हैं कंट्रोल
वेबओएस हब स्मार्ट टीवी एलजी के स्ट्रीमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा समर्थित कई थर्ड-पार्टी ऐप्लीकेशंस को शामिल करती है, जैसे कि नेटफ्लिक्स, हुलु, अमेजऩ प्राइम वीडियो, डिज्ऩी प्लस, यूट्यूब और फुबो टीवी, ताकि असीमित मजे के लिये असीमित कंटेन्ट मिले। वेबओएस हब में थिनक्यू एआई भी है, जिसके द्वारा यूजर्स अपने टीवी और दूसरे थिनक्यू-इनैबल्ड आईओटी उपकरणों को अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं। टीवी के साथ एक मैजिक रिमोट आता है, जिसका इस्तेमाल आवाज और इशारे से नियंत्रण के लिये हो सकता है। नये वेबओएस हब 2.0 में थिनक्यू एआई के साथ यूजर्स अब अपना चहेता स्ट्रीमिंग कंटेन्ट स्ट्रीम करने के लिये अपनी आवाज का इस्तेमाल कर सकते हैं। वेबओएस हब 2.0 होम एंटरटेनमेन्ट पर पूरा कंट्रोल देता है।
विएरा ग्रुप में परिचालन के निदेशक शरन मैनी ने इस गठजोड़ पर यह कहते हुए अपनी बात रखी कि, विएरा में हम स्मार्ट टीवी के अपने अनुभव को यूजर्स के लिये बेहतर बनाने और बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। वेब ओएस हब 2.0 के साथ हम ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं के लिये स्मार्ट, इंटीग्रेटेड और कंटेन्ट-विशेष वाले टीवी का बेजोड़ अनुभव पेश कर रहे हैं।
विएरा का लक्ष्य भारत के अग्रणी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्राण्ड्स के साथ काम और गठजोड़ करना है, ताकि ओएस इकोसिस्टम मजबूत हो और भारतीय यूजर्स को शानदार अनुभव मिले। देश में अभी कुछ ही लाइसेंस्ड मैन्युफैक्चरर्स वेबओएस हब 2.0 बनाते हैं और इस महत्वपूर्ण साझेदारी से विएरा और वेबओएस हब को भारत में अपना वॉल्यूम दोगुना करने की उम्मीद है।