कोरिया। जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। रविवार रात आमने सामने से दो बाइक भिड़ गए। दोनों मोटर साइकिलों की भिड़ंत इतनी तेज भी दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई और एक बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कोरिया के सोनहत थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार यहा के ग्राम पोड़ी निवासी संत कुमार (26) और नीलेश रविवार रात को एक बाइक पर निकले थे। बैकुंठपुर-सोनहत हाइवे पर सामने से आ रही बाइक से आमने सामने की टक्कर हो गई। दोनों बाइक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि टकराने के बाद दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं हादसे में संत कुमार व दूसरी बाइक के चालक सुमारू पाल(24) की मौत हो गई वहीं नीलेश गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर सोमवार को दोनों शवों का पीएम कराने के परिजनों को सौंप दिया गया।




