बिलासपुर। जिले में एक ट्रांसपोर्टर के घर पर लाखों रुपए चोरी का मामला सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले यह ट्रांसपोर्टर अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे। रविवार शाम को लौटे तो घर का ताला टूटा था और घर के भीतर अलमारी का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने घर से लाखों रूपए के जेवर व कैस पार कर दिया था। इस मामले में सरकंडा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर नगर के कल्याण बाग निवासी सच्चिदानंद मंगलानी (45) ट्रांसपोर्टिंग का कारोबार करते हैं। शनिवार को वे अपने पूरे परिवार के साथ रायपुर गए। इसके बाद रविवार शाम को वे बिलासपुर वापस लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। घर के भीतर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी और उसमें रखा पांच लाख रुपए कैश गायब है। वहीं लगभग 7 से 8 लाख रुपए के जेवर भी चोरों ने पा कर दिए।
इधर शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। रविवार को घटना स्थल का दौरा कर आसपास के सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। खासबात यह है कि ट्रांसपोर्टर ने अपने घर पर सीसी टीवी कैमरे लगवाए हैं लेकिन चोरों ने पकड़े जाने के डर से डीवीआर ही उठाकर ले गए। अब पुलिस के सामने चोरों को पकड़ने की चुनौती है। हालांकि सरंकडा थाना प्रभारी ने दावा किया है जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।





