भिलाई। कोहका के रहने वाले एक शख्स के साथ जमीन की सौदेबाजी में फर्जीवाड़ा किया गया। नंदिनी नगर थाना क्षेत्र निवासी आरोपी ने दूसरे की 2 एकड़ जमीन को अपना बताकर 24 लाख में सौदा किया और 50 रुपए के स्टांप पर 3 लाख रुपए एडवांस भी ले लिया। एडवांस लेने के बाद चार साल तक रजिस्ट्री के लिए घुमाता रहा। बाद में पता चला कि वह जमीन उसकी है ही नहीं। इसके बाद अपने पैसे मांगने पर आरोपी ने उसे फर्जी चेक दे दिया। इस मामले में शिकायत हुई तो नंदिनी पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोहका निवासी बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करने वाले जावेद सिद्धिकी ने ग्राम अरसनारा निवासी खेमंचद साहु से 7 जुलाई 2018 को दो एकड़ जमीन का सौदा किया था। इसके एवज में 3 लाख रुपए एडवांस देकर 50 रुपए स्टांप पर इकरारनामा भी बनाया। जावेद को तब यह नहीं पता था कि जिस जमीन का उसने सौदा किया वह किसी दूसरे की।
इधर एडवांस लेने के बाद भी खेमचंद जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। लगभग चार साल से खेमराज साहू रजिस्ट्री के लिए घुमा रहा था। जब भी रजिस्ट्री की बात होती तो किसी ने किसी तरह से टाल मटोल कर देता। आखिरकार जावेद को पता चला कि वह जमीन उसकी नहीं बल्कि विजय सतनामी नाम के व्यक्ति की है। इसके बाद जावेद जमीन के मूल स्वामी से मिला तो उसने बताया जमीन के सौदे के लिए उसने खेमचंद को नहीं कहा। यहां तक उसने बताया कि वह खेमचंद को जानता भी नहीं।

खेमचंद की पोल खुलने के बाद जावेद उसके पास अपने पैसे मांगने के लिए पहुंचा तो उसने उसे ओरियटल बैक आफ कामर्स दुर्ग का चेक दिया। जावेद चेक भुनाने जब बैंक पहुंचा तो पता चला कि उक्त खाता तो जमाने से बंद पड़ा है। इसके बाद जावेद ने नंदिनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। जावेद की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।




