जशपुर। चार माह पहले जशपुर में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस मामले में पुलिस ने अब दो आरोपियों को जगदीश सिदार एवं जीतू चौहान गिरफ्तार किया है। इनमें जगदीश सिदार ने पति-पत्नी की हत्या की सुपारी ली थी। दोनों आरोपी आदतन बदमाश हैं और इनके खिलाफ थाना तपकरा, कांसाबेल, बगीचा एवं जिला कोरबा के थाना श्यांग में भी अपराध दर्ज है। जगदीश सिदार पर एक और हत्या का मामला भी दर्ज है। आरोपियों के पास पुलिस ने पीकअप वाहन, दो मोटर सायकल व दो मोबाईल फोन जब्त किए हैं।
बता दें 9 जुलाई 2022 की रात लगभग 10 बजे ग्राम जामुण्डा चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल में संदीप पन्ना (35) तथा द्रोपति बाई (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतिका द्रोपति बाई के पूर्व पति जयनाथ सिंह रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 302, 120(बी) भा.द.वि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने दर्शन रौतिया, संदीप राम, शिवमंगल उर्फ बंदरा, कृष्णा दास गोस्वामी, लखन उरांव व लालकुमार चौहान गिरफ्तार किया जा चुका था। वहीं दो आरोपी जगदीश सिदार एवं जीतू चौहान फरार थे जिन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि 9 जुलाई 2022 को जगदीश सिदार झारखंड से द्रौपदी एवं संदीप पन्ना की हत्या करने के लिये कृष्णा दास तथा लखन उरांव को कार में लेकर कांसाबेल आया था। कांसाबेल पहुंचने के बाद अपने साथी जीतू चौहान, शिवमंगल राम, संदीप राम तथा दर्शन रौतिया को कांसाबेल बुलाया था। कांसाबेल के पास डंडाजोर जंगल में सभी मिलकर द्रोपदी एवं संदीप पन्ना की हत्या करने की योजना बनाई। उसी दिन शाम 7 बजे कटंगखार के मरघट भदरा में सभी एकत्र हुए। वहां धरमजयगढ़ निवासी लालकुमार चौहान उर्फ कोते भी आया। सभी मिलकर शराब पार्टी की। वहीं पर दर्षन रौतिया ने 1 लाख 20 को जगदीश सिदार को नगद दिया।

इसके बाद कृष्णा दास, लखन उरांव, कोते, संदीप राम एवं शिवमंगल द्रोपदी के घर के पास पहुंचे। जगदीश सिदार तथा जीतू चौहान लगभग 500 मीटर दूर गाड़ी लेकर खड़े थे। कृष्णा दास, लखन उरांव एवं लालकुमार चौहान ने उनके घर पास जाकर शराब के लिए चिल्लाए। आवाज सुनकर संदीप पन्ना बाहर निकला तो उसे सबसे पहले सिर के पीछे गोली मार दी। जिससे वह झुककर बैठ गया तो फिर एक बार सिर के पीछे गोली मार दी। नजारा देख द्रोपदी भागने लगी तो उसके बांये कनपटी में सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी। और फरार हो गए थे। घटना के बाद बाकि आरोपी पकड़ा गए वहीं दो आरोपी फरार थे जिन्हें गिरफ्तार किया गया।
बकरी चोरी करने गए और बुजुर्ग की थी हत्या
इससे पहले जगदीश सिदार, जीतू चौहान एवं कृष्णा दास गोस्वामी मिलकर 28 नवंबर 2018 में ग्राम धुरियाअंबा बुजुर्ग सरदयाल राम (75) की हत्या कर दी थी। बुजुर्ग अपनी पत्नी आह्ता कुंदनी बाई उम्र 70 साल अपने घर के परछी में बैठकर आग ताप रहे थे। इस दौरान तीनों पहुंचे और घर में घुसकर 13 बकरा-बकरी को अपनी पीकअप में लाद रहे थे। विरोध करने पर जगदीश सिदार ने सरदयाल के सिर पर लोहे की दौली से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। यही नहीं इस दौरान कृष्णा दास गोस्वामी ने बुजुर्ग की पत्नी कुंदनी बाई दीवार पर दे मारा था जिससे वह बेहोश हो गई थी। इस मामले में भी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कृष्णा दास को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।




