दुर्ग। ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम खम्हरिया में राज्य सरकार की चार वर्ष पूर्ण होने पर गौरव दिवस ग्राम पंचायत खम्हरिया के गौठान में मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंन्द्र यादव, अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेन्द्र देशमुख, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल बोर्ड केशव बंटी हरमुख, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग झमित गायकवाड़, जनपद सदस्य टिकेश्वरी लाल देशमुख, जनपद सदस्य बुध्वंतिन मधुकर, सरपंच खम्हरिया सुखित यादव, तेजराम चंदेल सरपंच हनोदा, मनीष साहू सरपंच हनोदा, कोकड़ी सरपंच प्रमिला साहू, सरपंच कातरो मंजू यदु उपस्थित थे। पिछले 4 साल कांग्रेस का छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही गौरव पूर्ण रहा है. किसान, मजदूर, आदिवासी, लघु वनोपज संग्राहक, स्वास्थ्य क्षेत्र, बच्चों के लिए, औद्योगिक विकास, व्यवसाय विकास सभी क्षेत्र में हम लोगों ने काम किया है. कोरोना संकट में सरकार का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। ऐसे में जो 4 साल पूरे हो रहे हैं वह छत्तीसगढ़ का गौरव है। इसको गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर एवं छत्तीसगढ़ की राज्य गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ततपश्चात कार्यक्रम का उद्देश्य जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अश्विनी देवांगन ने कहा कि सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर शासन के विभिन्न सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेंन्द्र यादव ने सरकार 4 साल होने पर कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व सरकार निरन्तर विकास कार्य में नई नई उँचाइयों को छू रही है। पूरे देश मे छत्तीसगढ़ प्रदेश एक अलग राज्य बनकर अव्वल रही है।

इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 17 दिसम्बर 2018 को प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार बनने के साथ ही कर्ज माफी तथा समर्थन मूल्य में वृद्धि जैसे योजनाओं से शुरुआत की गई। इसके बाद राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी कार्यक्रम, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान न्याय योजना, नयी औद्योगिक नीति का निर्माण, वन तथा कृषि उपजों के संग्रहण की बेहतर व्यवस्था जैसे कई कदम उठाए गए। राज्य के स्कूलों में नियमित शिक्षक की भर्ती की गई. आत्मानंद स्कूल के विस्तार के साथ ही अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की भी शुरुआत की जा रही है। गोधन न्याय योजना का विस्तार करते हुए गोमूत्र खरीदी की शुरुआत की गई है। खरीदे गए गोमूत्र से भी खाद तथा कीटनाशकों का निर्माण किया जाएगा, जिससे रोजगार के नये अवसरों का सृजन होगा. ऐसे में भविष्य में बेरोजगारी दर और कम होने का अनुमान है। सरकार की कोशिश है कि हर जरूरतमंद हाथ में रोजगार की सुविधा है। हमारी सरकार ने किसानों के जेब मे पैसा डालने का काम किया है किसान खुश रहेगे तो हम सब खुश रहेंगे। सरकार के द्वारा 45 योजनाएं संचालित की जा रही है जिसमें हर योजना आम जनता के हित मे की जा रही है। आज महिलाये हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है गौठान, स्व सहायता समुह के माध्यम विभिन्न कार्य मे अपनी सहभागिता निभा रही है। इस मौके पर हितग्राहियों को हाथ स्पेयर, मक्का, मछली जाल, पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर


विशेष अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग अश्विनी देवांगन, जनपद सदस्य राकेश हिरवानी, हरेन्द्र देव धृतलहरे, दीपिका चन्द्राकर, डुमेश्वरी देशमुख, वामन साहू, गोवर्धन बारले, गौठान अध्यक्ष बलराम चन्द्राकर सहित आसपास के सरपंच राजीव युवा मितान क्लब व ग्रामीण जन बड़ी सँख्या में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आभार मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग शैलश भगत एवं मंच संचालन खिलेंन्द्र यादव ने किया।

