महासमुंद. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धौराभाठा गांव के एक आदिवासी किसान का एक ऐसा ख्वाब पूरा कर दिया जिसके बारे में वे सपने भी नहीं सोच सकते थे। गुरुवार को ग्राम शेर में भेंट मुलाकात के दौरान चैनसिंह धु्रव ने बड़े ही रोचक अन्दाज में बिंदास होकर छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की। मुख्यमंत्री ने उनसे छत्तीसगढ़ी में खेती-किसानी, कर्जा माफी के बारे में पूछा तो चैन सिंह ने छत्तीसगढ़ी में मुख्यमंत्री को कका जी कहकर संबोधित किया। कहा जबसे आप मुख्यमंत्री बने हैं, मेरा भाग्य खुल गया। पहले धान कम होता था, लेकिन गोबर खाद डालने पर फसल अच्छी हुई है। सीएम ने चैन सिंह को हेलीकॉप्टर में सपत्नी घुमाने के लिए आमंत्रित किया। इस बात की चर्चा शहर में होती रही।
भेंट मुलाकात में सीएम ने किया था वादा
मुख्यमंत्री ने किसान को पत्नी सहित रायपुर तक हेलीकॉप्टर से सैर करवाई। इसके अलावा सम्मान साहित गांव वापस भेजा। किसान ने भी मुख्यमंत्री को सब्जी व भाजी भेंट की। शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से किसानों को लाभ हो रहा है। इन योजना का लाभ लेकर धौराभाठा के किसान चैनसिंह धु्रव के जीवन में काफी परिवर्तन आया। उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। उन्होंने अपनी पत्नी को एसी वाली कार में भी घुमाया। यह बात ग्राम शेर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में चैन सिंह धु्रव ने मुख्यमंत्री को बताई थी।
पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर पर बैठकर खिले चेहरे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चैनसिंह को पत्नी रमशील सहित हेलीकॉप्टर में घुमाने का वादा किया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री से किसान चैनसिंह व उनकी पत्नी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाते हुए शेर गांव के ही हेलीपेड से किसान चैनसिंह को हेलीकॉप्टर की सैर भी कराई। पति-पत्नी दोनों को हेलीकाप्टर में बैठा कर राजधानी रायपुर तक भेजा और पूरे सम्मान के साथ चैनसिंह वापस गांव आए। परिवार के सदस्यों ने आरती उतारकर स्वागत किया। उपाध्यक्ष जीव जंतु कल्याण बोर्ड के आलोक चंद्राकर सीएम के प्रतिनिधि के तौर पर गए। चंद्राकर ने रायपुर में उन्हें भोजन कराया और उपहार भेंट की। चैनसिंह ने अपनी खेती-बाड़ी की सब्जी-भाजी सीएम के लिए भेजी।