दुर्ग. दुर्ग जिले में टाउन प्लानिंग ने अवैध कॉलोनी विकास के मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। शहर से लगे मोहलाई में 16 एकड़ से ज्यादा रकबे में अवैध कॉलोनी विकास के उद्देश्य से सड़क व दूसरे स्ट्रक्चर तैयार किया गया था, जिसे टाउन प्लानिंग ने सख्तीपूर्वक हटा दिया। यह कार्रवाई नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम के तहत राजस्व व पुलिस प्रशासन के सहयोग से किया गया।
नहीं ली गई थी अनुमति
टाउन प्लानिंग प्रभारी संयुक्त संचालक वीके बगवैया ने बताया कि मोहलाई में पदम जैन पिता ज्ञानमल जैन व अन्य ने मिलकर खसरा क्रमांक 19/1, 24/2, 35/1, 36/1, 37/1, 37/4, 39/1, 61/3, 63/1, 63/3, 32, 33, 34, 35/1, 53/1, 54/1, 132/1, 550/1, 584/1, 25/1, 734/1, 738/1, 201/1, 29/1, 618/1, 733/1, 572/1, 610/1, 607/1, 568/1, 595/1, 668/1, 581/1, 582/2, 805/1, 615/3, 609/1, 716/1, 620/1, 575/2, 573/1 कुल रकबा 6.6472 हेक्टेयर में कालोनी निर्माण के उद्देश्य से निर्माण कराया गया था। इसके लिए नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम के तहत आवश्यक अनुमति नहीं ली गई थी।
पहले जारी किया था नोटिस
शिकायत पर पूर्व में निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया गया था, जिसका निर्माणकर्ता ने जवाब भी नहीं दिया था। इस पर अवैध विकास को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम मुकेश रावटे, सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश प्रतीक दीक्षित, नायब तहसीलदार ढाल सिंह बिसेन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।