रायगढ़. छत्तीसगढ़ में कोयला चोरी के आरोप में पुलिस ने एक डिप्टी रेंजर सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला रायगढ़ जिले के गारे-पेलमा माइंस से कोयला चोरी करने का है। पूंजीपथरा पुलिस ने तमनार के डिप्टी रेंजर सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंबुजा सीमेंट लिमिटेड गारे पेलमा 5/8 कोल माइंस के सुरक्षा अधिकारी अभय मिश्रा ने थाना पूंजीपथरा सूचना देते हुए बताया कि कोल माइंस की सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी गार्ड कंपनी एसआईएस के कर्मचारी बिना एंट्री कोयला लोड वाहनों को माइंस से निकालकर कोयला बेच रहे हैं।
ड्राइवर ने खोला राज
पुलिस ने इस मामले में पतासाजी कर पहले ट्रेलर चालक मिथिलेश पासवान और योगेश कुमार राठिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान वाहन चालकों ने बताया कि चोरी के इस खेल में प्रमुख व्यक्ति डिप्टी रेंजर विनोद तिग्गा है, जो वाहन उपलब्ध कराने से लेकर माइंस के सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस के सुपरवाइजर डोनाल्ड केरकेट्टा और सिक्योरिटी गार्ड के कमांडर मनोज कुमार साहू, सुभाष गुप्ता के साथ सांठगांठ कर माइंस से बिना एंट्री कर वाहनों को बाहर निकालते हैं। डिप्टी रेंजर के द्वारा चोरी के कोयला को अवैध रूप से क्षेत्र में खपाया जाता है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से दो ट्रेलर वाहन में लोड 36-36 टन कोयला 4- 4 लाख का कोयला सहित ट्रेलर को जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है।