भिलाई। अग्रवाल यूथ क्लब, भिलाई राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट अग्रसेन प्रीमियर लीग (एपीएल)- सीजन 1 का आयोजन 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक पं. दीनदयाल स्टेडियम, न्यू खुर्सीपार, भिलाई किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों जैसे भिलाई, दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, धमतरी और रायगढ़ से 16 टीमें हैं। 15 और 16 दिसंबर को 8 नॉकआउट मैच खेले जाएंगे और 17 दिसंबर को 4 क्वाटरफाइनल मैच खेले जाएंगे।
यूथ क्लब के अध्यक्ष मधुर अग्रवाल ने बताया कि वहीं 18 दिसंबर को 2 सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच शाम 6:00 बजे से शुरू होगा। एक मैच 18 दिसंबर को 10 से 15 साल के बच्चों द्वारा भी खेला जाएगा। वहीं इस एपीएल मैच में इंट्री फीस 5100 रू. रखी गई है। यह पूरा टूर्नामेंट इंटडरनेशनल लेवल का होगा और सारे मैच 10 ओवर का रहेगा। वहीं फाइनल मैच 12 ओवर का खेला जाएगा। इस एपीएल मैच में विजेता टीम को 51000 रू. की राशि का पुरस्कार व रनरअप टीम को 31000 रू. का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं मैच के दौरान दर्शकों के लिए भी पुरस्कार को योजना है जो मैच के दौरान अपनी बेस्ट गतिविधि से मनोरंजन करेगा उसको बेस्ट दर्शक होने का पुरस्कार दिया जाएगा।
कार्यक्रम का शीर्षक प्रायोजक रूंगटा पब्लिक स्कूल, सह-प्रायोजक अल्ट्राकेयर टीएमटी, अग्रवाल इस्पात एंड एवन इलेक्ट्रॉनिक्स, एसोसिएट पार्टनर होटल सेंट्रल पार्क एंड क्रॉसरोड रेस्तरां है। कार्यक्रम के कार्यक्रम निदेशक आशीष अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल और अंकित बंसल हैं। आयोजन समिति में आशीष अग्रवाल, विकुल अग्रवाल, वैभव जैन, योगेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अतुल गर्ग, निखिल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, नितेश जैन, नितिन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, सिद्धार्थ बंसल, अंकित गोयल, हरीश अग्रवाल, सुनील जैन, पिंटू जैन और राहुल अग्रवाल है