रायपुर. राजधानी रायपुर के सड्डू के बीएसयूपी में एक सप्ताह से लापता 8 साल की मासूम बच्ची की सड़ी-गली लाश झाडिय़ों में मिली है। 7 दिसंबर की शाम से लापता बच्ची का शव सड्डू सेक्टर 8 के खुले मैदान में मिला है। घर के सामने से मासूम खेलते हुए गायब हो गई थी। बच्ची की मां ने किडनैपिंग की आशंका जताई थी।
बच्ची के साथ रेप की आशंका
रायपुर पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बच्ची के साथ रेप कर मर्डर करने की भी आशंका जताई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों की तलाश कर रही है।
विधानसभा थाने का है यह मामला
इस मामले में विधानसभा थाने की पुलिस ने किडनैपिंग का केस दर्ज किया था। पुलिस गुमशुदा बच्ची की तलाश की रही थी। बच्ची बुधवार की शाम करीब 6 बजे सड्डू के बीएसयूपी कॉलोनी से लापता हुई थी। यहीं इसका घर भी है। बच्ची की मां अल्पना ने बताया कि उसे शक है एक सफेद रंग की कार में आया शख्स बेटी को उठा ले गया था।

सफेद कार खड़ी थी बच्ची के सामने
गुमशुदा बच्ची का नाम दुर्गा यादव था। 8 साल की दुर्गा की 3 बहनें और एक छोटा भाई है। बहनों के साथ दुर्गा खेल रही थी। मां ने बताया कि उसकी बड़ी बहनें कुछ खाने के लिए घर आईं। मैंने देखा एक सफेद कार के पास बेटी खड़ी थी। मैंने उसे आवाज दी कि वो इधर आ जाए, मगर वो खेलकर आउंगी कहने लगी। कुछ देर बाद जब मेरा ध्यान गया वो कार भी गायब थी और मेरी बेटी भी।




