भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक ठेका कर्मी की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि ठेका कर्मी कन्वेयर बेल्ट की रोलर की चपेट में आ गया था जिसका वजन करीब 8 टन है। हादसे के बाद ठेका कर्मी को तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ठेका श्रमिक के शव को सेक्टर-9 अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ। बाताया जा रहा है कि हादसा लगभग 4 बजे के करीब हुआ है। ठेका कर्मी कान्हा चरण मेहर ठेका कर्मी है और आर्यनगर कोहका का निवासी था। एसपी -2 क्षेत्र में काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि कन्वेयर बेल्ट के रोलर को सेट किया जा रहा था इस दौरान ठेका कर्मी कान्हा हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कान्हा को जब मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया जा रहा था उसी समय उसकी मौत हो चुकी थी।
हादसे के संबंध में भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग प्रमुख जैकब कुरियन ने बताया कि एसपी -2 में हादसा हुआ है। हादसे में ठेका कर्मी कान्हा करण मेहर की मौत हो गई। कर्मी को जब मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया था तभ तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल घटना के संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।





