जशपुर। प्रदेश में छत्तीसगढ़ सरकार की मत्वकांक्षी व छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के द्वारा संचालित नोनी सशक्तिकरण योजना का बेहतर संचालन किया जा रहा है। इस योजना को लोगों को लाभ मिल रहा है या नहीं इसके लिए लगातार फीडबैक भी लिया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर विकासखण्ड के लोदाम कोनबीरा निवासी छात्रा सुप्रिया निकुंज से बात कर योजनाओं की जानकारी ली गई। छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का लाभ लेने वाली सुप्रिया ने बताया कि उसे 20 हजार रुपए का प्रोत्साहन मिला है। सुप्रिया ने यह भी बताया कि योजना के कारण आज वह मेडिकल की पढ़ाई कर रही है।
बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ नोनी सशक्ति करण योजना का शुभारंभ 73वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया था। सरकार ने इस योजना के संचालन की जिम्मेदारी छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल दी है। योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मजदूर परिवारों की बेटी को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार एवं विवाह में सहायता प्रदान करने हेतु इस योजना के माध्यम से 20000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। सरकार की इस योजना का छत्तीसगढ़ की बेटियों को लाभ मिल रहा है। छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा इस योजना को प्रदेश के अंतिम छोर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। योजना का लाभ देने से लेकर इस योजना फीडबैक भी विभाग द्वारा लिया जा रहा है।
सुप्रिया ने बताई योजना की खास बातें
जशपुर की सुप्रिया ने कलेक्टर को बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उनकी माता मनरेगा के तहत् काम करती है और श्रम विभाग में उनकी माता रेवती देवी का पंजीयन भी किया गया है। दो बहनों में बड़ी है। प्रारंभिक शिक्षा सुप्रिया ने जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ाई की है और 12वीं की परीक्षा वर्ष 2020 में पास होने के पश्चात् कठिन मेहनत और संषर्घ से मेडिकल की तैयारी की और प्रथम प्रयास से ही नीट की परीक्षा उर्तीण करके मेडिकल में प्रवेश लिया। सुप्रिया वर्तमान में बिलासपुर सिम्स मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। छात्रावृति का भी लाभ मिल रहा है। जिसके तहत् वे मेडिकल की पढ़ाई कर पा रही है। सुप्रिया ने नोनी सशक्ति योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।





