भोपाल (एजेंसी)। एक दिन पर भरी सभा में लोगों को कार्यकर्ताओं को उकसाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की बात करने वाला मध्यप्रदेश कांग्रेस का नेता व पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजा पटोरिया को मंगलवार सुबह 5.30 बजे उनके गृहनगर दमोह के हटा से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस पूर्व मंत्री पटेरिया को जेएमएफसी कोर्ट पवई में पेश करेगी।
बता दें कांग्रेस नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री राजा पटोरिया ने रविवार को एक सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि मोदी चुनाव खत्म कर देगा, लोकतंत्र खतरे में है और यदि लोकतंत्र को बचाना है कि मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। उनके बयान का वीडियो वायरल होने के बाद वे बैकफुट पर दिखे और अपनी बात के लिए माफी मांगी और यह भी कहा था कि उनके कहने का यह मतलब नहीं था।
इस मामले ने तूल पकड़ा तो मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पटोरिया के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए थे। एफआईआर के बाद मंगलवार की सुबह पटोरिया को उनके घर से अरेस्ट कर लिया गया है। इधर इस मामले में कांग्रेस पार्टी भी पटोरिया के बयान से नाराज है। मध्यप्रदेश कांग्रेस पटोरिया पर कार्रवाई की तैयारी में है। बताया जा रहा है कांग्रेस पार्टी पटोरिया को नोटिस दे सकती है।





