भिलाई। आंध्र साहित्य समिति सेक्टर 5 आंध्रा भवन में तेलुगू सांस्कृतिक संस्था श्री घंटशाला चैतन्य वेदिका द्वारा संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तेलुगू सिनेमा के महागायक पद्मविभूषण श्री गंटशाला के 100 वीं जंयती के अवसर पर इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पाडुता तीयगा यानी मीठे गीतों की संगीतमय शाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की खासबात यह रही कि इसमें गंटशाला के सदाबहार गीतों के साथ तेलगु सिनेमा के एक और गायक एसपी बालसुब्रमनयम के गीतों की प्रस्तुति दी गई।
सदाबहार गीतों से सुसज्जित संगीतमय लाइव आर्केष्ट्रा कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान घंटशाला चैतन्य वेदिका एवं आंध्र साहित्य समिति विभिन्न क्षेत्रों में सेवाभावी कार्यों के लिए महिलाओं व पुरुषों का सम्मान किया गया। इस दौरान उत्कृष्ठ समाज सेवा के लिए समाज सेवी चिन्ना केशवलु व डॉ चिंरजीवी का विशेष रूप से सम्मान किया गया। इन्हें शॉल व श्रीफल के साथ ही प्रशस्ती पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सम्मानित चन्ना केशवलु ने संस्था के प्रति आभार जताया।




