रायपुर. बोर्ड परीक्षा से पहले एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षार्थियों से बातचीत करेंगे। साथ ही उन्हें एग्जाम फीवर से बचने के टिप्स भी देंगे। परीक्षा पर चर्चा इस आयोजन में वे लाइव आकर छात्रों से बातचीत करते हैं और उनसे सवाल करते हैं और उनके सवालों का जवाब भी देते हैं। इस संबंध में पीएम सचिवालय से नोटिफिकेशन मिलने के बाद समग्र शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने निर्देश जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारियों को छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
9वीं से 12वीं तक के छात्रों का होगा रजिस्ट्रेशन
समग्र शिक्षा संचालक द्वारा जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया 25 नवंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी। इसमें शामिल होने के लिए कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक के छात्र, पालक और शिक्षक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रतिभागी पीएम मोदी से अधिकतम 500 शब्दों में अपना प्रश्न भेजकर पूछ सकते है। इस कार्यक्रम में छात्र शिरकत कर सके, इसलिए समग्र शिक्षा संचालक ने अधीनस्थों को टेलीग्राम गु्रप बनाकर समन्वयकों और शिक्षकों को जोड़कर योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में एक दूसरे की मदद करने के निर्देश दिए हैं।