कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर में शादी समारोह में आए एक ही परिवार के चार लोग कार सहित रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए हैं। शनिवार देर रात से गायब इस परिवार का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस विभाग चार राज्यों में ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है। मिली जानकारी के अनुसार परिवार कांकेर शहर के गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। अचानक एनएच-30 से लापता होने से पुलिस में हड़कंप मच गया है।

चारों को मोबाइल भी बंद
कोंडागांव से सपन कुमार सरकार अपनी पत्नी रीता सरकार, उनके भाई विश्वजीत अधिकारी और अन्य रिश्तेदार हजारी लाल ढाली के साथ कांकेर शादी समारोह में आए हुए थे। ये सभी मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। शादी समारोह में शामिल होकर सभी अपनी कार से लौट रहे थे। शनिवार रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर दुधावा चौक पार करने के बाद जंगलवार कॉलेज के पास चारों के मोबाइल कॉल करने पर बंद बताने लगा। उसके बाद चारों का कोई पता नहीं चल सका है।
कर रही पुलिस जांच
रहस्यमयी तरीके से ये मामला सामने आने के बाद लापता लोगों की तलाश करने छत्तीसगढ़ पुलिस ने टीम गठित की है। टीम कांकेर से कोंडागांव तक के हाईवे व अन्य रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से कार की जांच कर रही है। लापता लोगों के मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस किए जा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि इनके साथ लूट की वारदात हुई है।

पेट्रोल पंप में डलवाया पेट्रोल
दुधावा चौक से आगे बढऩे के बाद सिंगारभाट स्थित पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भी डलवाया गया । पुलिस की जांच में आखिरी ट्रांजेक्शन पेट्रोल पम्प का आया है। पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है।




